
बिक्रमगंज (रोहतास) 25 जनवरी 2023 को सुबह 6 बजे के करीब अपने ड्यूटी को निष्पादित करते हुए मोहनिया निवासी मोहम्मद शमीम फारुकी का रन ओवर होने के कारण कुम्हऊ स्टेशन पर मौत हो गयी थी । मोहनिया के बरकत नगर मोहल्ला निवासी मो शमीम फारुकी डेहरी वरीय अनुभाग अभियंता रेल पथ के कर्मचारी थे । उनके परिवार जनों को शनिवार को ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन शाखा डेहरी ऑन सोन के तरफ से एक प्रतिनिधिमंडल जाकर उनके घर पर उनकी पत्नी एवं परिवारजनों को 28000 रुपये की नकद राशि का भुगतान किया गया ।प्रतिनिधिमंडल में शाखा के शाखा मंत्री एस पी सिंह उपाध्यक्ष , विजय बहादुर , संगठन सचिव प्रमोद रंजन तिवारी , रेल पथ कार्यालय के हितेश कुमार एवं जितेश कुमार सिंह , मरहूम शमीम फारुकी के घर पर मोहनिया गए । उनके परिवारजनों से इन लोगों ने मुलाकात किया एवं ढाढस बढ़ाया । शाखा मंत्री ने उनके परिवार के सदस्यों से कहा कि ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन शाखा डेहरी ऑन सोन प्रत्येक रेलकर्मी के सुख दुख में सदैव साथ खड़ा रहा है और रहेगा । रेलवे के नियमानुसार आगे जो भी सुविधाएं या अनुकंपा के आधार पर नौकरी की बात होगी तो कर्मचारी यूनियन डेहरी ऑन सोन शाखा आपके साथ सदैव खड़ा है । किसी भी समय जरूरत होने पर परिवार जनों के द्वारा यूनियन को याद किया जा सकता है । शाखा के उपाध्यक्ष ने कहा कि मोहम्मद शमीम फारुकी हम लोगों के सहकर्मी थे ।उनकी कमी सदैव यूनियन एवं रेल पथ के कर्मचारियों को खलती रहेगी । संगठन सचिव प्रमोद रंजन तिवारी ने कहा कि बच्चों की शिक्षा दीक्षा के लिए जो भी जरूरत होगा , हमारा संगठन सदैव आपके साथ है । व्यक्तिगत रूप से भी आप कभी भी हमें याद कर सकते हैं । मोहम्मद शमीम फारुकी की परिवार वालों के सहायता के लिए रेल पथ कर्मचारियों ने आपस में चंदा करके कुछ राशि एकत्रित किया था । जो कुल 28000 रुपये की नगद राशि उनके परिवार जनों को दी गई । इसमें शाखा के शाखा सचिव एस पी सिंह के द्वारा सबसे अधिक सहायता राशि कुल 2200 रुपये दिया गया। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि मृत्यु होने के दिन ही कर्मचारी का सारा भुगतान ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन शाखा डेहरी ऑन सोन के द्वारा मंडल रेल प्रबंधक महोदय एवं वरीय मंडल अभियंता समन्वय/ डीडीयू (मुग़लसराय)से दूरभाष पर बात करके करा दिया गया।