
डिजिटल टीम, रांची. बिहार के रोहतास जिले के कच्छवाँ थाना क्षेत्र के कैथी गांव से पुलिस ने परिवार के शिकायत पर एक पियक्कड़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उक्त पियक्कड़ कैथी गांव का संजय भगत बताया जाता है। उक्त व्यक्ति शराब पीकर घर मे हंगमा कर रहा था। जिससे तंग आकर उसकी पत्नी और सास के शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार पियक्कड़ की मेडिकल जांच कराने के बाद शराब पीने की पुष्टि होते ही जेल भेज दिया गया.