
बिक्रमगंज (रोहतास) 5 शराबियों को शराब पीना महंगा पड़ गया। पुलिस द्वारा सभी जेल भेज दिए गए। मामले में काराकाट पुलिस ने 5 शराबी को शराब के नशे में हो-हल्ला करते हुए गिरफ्तार कर जांच के उपरांत जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के बेलवाई निवासी संजय सिंह, नाद निवासी फूल कुमार एवं सुरेश पासवान एवं अमरथा टोला निवासी प्रमोद कुमार एवं वकील राम को शराब के नशे में हो-हल्ला करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सभी शराबियों को थाना लाकर मेडिकल जांच कराया गया। रिपोर्ट के मुताबिक सभी शराबियों के ब्लड में अल्कोहल के मात्रा की पुष्टि हुई। जिसके उपरांत पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध संबंधित मामला दर्ज करते हुए जांच के उपरांत जेल भेज दिया।