
बिक्रमगंज (रोहतास) थाना क्षेत्र के नगर परिषद बिक्रमगंज नटवार रोड धनगाई टोला के समीप रविवार को एक ऑटो अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिस पर सवार दो महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। दोनों जख्मीयों को इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने अनुमंडलीय अस्पताल बिक्रमगंज पहुंचाया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के कर्मा से महिला यात्रियों को लेकर ऑटो दिनारा थाना क्षेत्र के भलुनी धाम देवी का दर्शन पूजन कराने के लिए गया था। लौटने के क्रम में धनगाई टोला के समीप टर्निंग पर अनियंत्रित होकर बिजली के खंभा से टकरा गया। इस घटना में बिजली का खंभा टूट कर गिर गया। ऑटो पर सवार नेहा देवी, मीना देवी, बसंती देवी, ब्यूटी कुमारी, सुमन देवी, निशा, शोभा एवं बेबी देवी सहित कुल 8 महिलाओं में से 45 वर्षीय मीना देवी एवं 23 वर्षीय नेहा देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जबकि बसंती देवी सहित अन्य लोगों को आंशिक चोटे आई है। सभी का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल बिक्रमगंज में कराया गया। घटना के दौरान अफरा-तफरी मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटनास्थल के समीप भारी मात्रा में गोबर रखा हुआ था। दुर्घटनाग्रस्त ऑटो उसी में जाकर फंस गई। नहीं तो कुछ लोगों की जाने जा सकती थी।