
सासाराम (रोहतास) नगर निगम के पुराना वार्ड संख्या 22 एवं नया वार्ड संख्या 34 गुरुद्वारा रोड के राशनकार्ड धारियों ने अपने वार्ड के डीलर ओम प्रकाश गुप्ता द्वारा निर्धारित से कम राशन देने की शिकायत जिला आपूर्ति पदाधिकारी रोहतास से की है। अपने द्वारा दिए गए शिकायत पत्र में उन्होंने कहा है कि डीलर द्वारा हमें कम राशन दिया जाता है एवं मशीन पर अँगूठा लेने के बाद जो पर्ची निकलता है उसे भी नहीं देते हैं और शिकायत करने पर डांट कर भगा देतें हैं। इस संबंध में जांच कर उचित करवाई करने की मांग की है।