
झाबुआ, 23 फ़रवरी (हि.स.)। अवैध धर्मांतरण मामले के फरार आरोपित प्रोटेस्टेंट शालोम चर्च के पादरी को कल्याणपुरा पुलिस द्वारा गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया। आदिवासियों की जमीनों पर कथित रूप से अवैध ईसाई प्रार्थनाघरों को चलाए जाने एवं विधि विरुद्ध धर्मांतरण के मामले में पुलिस द्वारा उक्त पादरी को आरोपित बनाए गया था, एवं मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी, तभी से वह फरार था।
थाना प्रभारी कौशल्या चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि पादरी पाल मुणिया निवासी, खुटाया को दिनांक 11 जनवरी 2023 को अवैध अवैध धर्मांतरण के मामले में आरोपित बनाया गया था, एवं एफआईआर दर्ज की गई थी, तभी से यह फरार था।आरोपित को आज धर्मांतरण अधिनियम की धारा 10/2 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
उल्लेखनीय है कि अवैध धर्मांतरण मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा पिछले महीने कल्याणपुरा के गांव मुंडत में पादरी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रैली निकाली गई थी, साथ ही उक्त संगठनों द्वारा विवादित स्थान की तालाबंदी किए जाने एवं आरोपी पादरियों पर एफआईआर दर्ज करने की भी मांग की जा रही थी। बुधवार को विश्व हिन्दू परिषद, झाबुआ के धर्म प्रसार विभाग प्रमुख द्वारा पादरी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई थी। जानकारी अनुसार आरोपी द्वारा अग्रिम जमानत हेतु प्रयास किया जा रहा था, किन्तु जिला न्यायालय एवं उसके बाद हाईकोर्ट द्वारा भी आरोप की गंभीरता को देखते हुए पादरी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी।