
नई दिल्ली/बेंगलुरु, 23 फरवरी (हि.स.)। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जी-20 के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों (एफएमसीबीजी) की पहली बैठक से पहले अमेरिका और जापान सहित अन्य देशों के वित्त मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं। इस दौरान उन्होंने क्रिप्टोकरेंसी को विनियमित करने के लिए वैश्विक ढांचा बनाने, वैश्विक ऋण जोखिमों से निपटने के उपायों और बहुपक्षीय विकास बैंक को मजबूत बनाने जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा की।
वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को बैठक के बाद ट्वीट यह जानकारी दी। वित्त मंत्री सीतारमण एफएमसीबीजी की यहां होने वाली दो दिवसीय बैठक में भाग लेने के लिए आई हैं। उन्होंने अबतक अमेरिकी वित्त मंत्री जेनेट येलेन, जापान के वित्त मंत्री शुनिची सुजुकी और इटली के वित्त मंत्री जियानकार्लो जियोरगेट्टी के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय बैठकें की हैं। वित्त मंत्री सीतारमण की ऐसी 10 से ज्यादा बैठकें होनी हैं। जी-20 देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की बैठक बेंगलुरु में 24 फरवरी से शुरू होगी। जी20 विकसित और विकासशील देशों का एक समूह है।
इससे पहले सीतारमण ने जेनेट येलन के साथ अपनी बैठक में क्रिप्टोकरेंसी को विनियमित करने और बहुपक्षीय विकास बैंकों को मजबूत करने जैसे मुद्दों पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने 2023 में जी-20 की भारत की अध्यक्षता के तहत वित्तीय प्राथमिकताओं पर विचार-विमर्श किया। वहीं, सीतारमण ने अपनी जापानी समकक्ष के साथ ‘जी-20 वित्त ट्रैक 2023’ के तहत प्राथमिकताओं पर चर्चा की। सीतारमण के साथ बैठक के दौरान इटली के वित्त मंत्री ने 2023 में भारत की सफल अध्यक्षता के लिए अपना पूरा समर्थन देने की बात कही।