
वाराणसी, 23 फरवरी (हि.स.)। बाल साहित्य की फ्रांसीसी अमेरिकी लेखिका डॉ सूसी मॉर्गनस्टर्न एक मार्च को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में आएंगी। फ्रांसीसी लेखिका विश्वविद्यालय के फ्रांसीसी अध्ययन विभाग का दौरा करेंगी। विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. गीतांजलि सिंह उनका साक्षात्कार लेंगी।
गुरूवार को ये जानकारी डॉ. गीतांजलि सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि डॉ सूसी मॉर्गनस्टर्न फ्रांसीसी भाषा में समकालीन बाल साहित्य की एक प्रसिद्ध हस्ती हैं। उनका काम कल्पना से समृद्ध है जो आश्चर्य और मासूमियत से रंगी एक बच्चे की कल्पना की दुनिया को विस्तृत रूप से समाहित करता है। साक्षात्कार के बाद साहित्यिक कार्यशाला का आयोजन होगा, जिसमें डॉ सूसी भाग लेगी और विभाग के परास्नातक एवं शोध छात्रों से बातचीत करेंगी।