
ग्वालियर, 23 फरवरी (हि.स.)। पिता के साथ बाजार सामान खरीदने आए युवक को डम्पर ने कुचल दिया। डम्पर की चपेट में आकर युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव विच्छेदन गृह भेज सड़क दुर्घटना की जांच प्रारंभ कर दी है।
डबरा निवासी अजय पुत्र रतन आदिवासी परिवार के साथ ग्राम जारगा में रह रहा था। गुरुवार को पिता पुत्र मोटर साइकिल से बाजार खरीदारी करने आए थे। अजय ने पिता को मोटर साइकिल से सौंसा मुरार में बाजार में उतार दिया और स्वयं मोटर साइकिल खड़ी करने के लिए पार्किंग की ओर जा रहा था। तभी विपरीत दिशा से आ रहे डम्पर क्रमांक एमपी 07 एचबी 4822 के चालक ने तेजी व लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए अजय को रौंद दिया।
बताया गया है कि अजय के ऊपर से पहिए निकल जाने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। अजय को टक्कर मारने वाले चालक की लापरवाही बताई गई है। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ धारा 304ए के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।