
मुरादाबाद, 23 फरवरी (हि.स.)। पूर्व सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी के मामले में गुरुवार को एसीजेएम-4 के अवकाश पर होने चलते सुनवाई नहीं हो सकी। मामले में अगले सुनवाई अब 3 मार्च को होगी। जून 2019 में मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के मुस्लिम कालेज में सांसद आजम खां के सम्मान समारोह में रामुपर से पूर्व सांसद एवं भाजपा नेता जयाप्रदा पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। रामपुर निवासी मुस्तफा हुसैन की तहरीर पर पूर्व मंत्री आजम खां, सांसद एसटी हसन, विधायक अब्दुल्ला आजम सहित सात सपा नेताओं को आरोपित बनाया गया। केस की जांच क्राइम ब्रांच ने की थी। मामले की सुनवाई मुरादाबाद की एमपी-एमएलए की स्पेशल मजिस्ट्रेट कोर्ट एसीजेएम-4 स्मिता गोस्वामी की कोर्ट में चल रही है। विशेष लोक अभियोजक मोहनलाल विश्नोई ने बताया कि पिछली तिथि पर मुकदमे में रामपुर की पूर्व सांसद एवं अभिनेत्री जयाप्रदा को समन जारी किया गया था जिन्हें गुरुवार को अदालत में हाजिर होकर अपने बयान दर्ज कराने थे लेकिन एसीजेएम-4 के अवकाश पर होने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी। मामले में अगले सुनवाई अब 3 मार्च को होगी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!