
मुंबई, 23 फरवरी (हि.स.)। महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) का नया पाठ्यक्रम इसी साल से नहीं बल्कि 2025 से लागू करने का फैसला लिया गया है। इस तरह की घोषणा गुरुवार को एमपीएससी ने की है। एमपीएससी की इस घोषणा का राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्वागत किया है। एमपीएससी का नया पाठ्यक्रम महाराष्ट्र में इसी वर्ष से शुरू किए जाने की घोषणा इससे पहले की गई थी। इसलिए पुणे में छात्रों ने एमपीएससी के विरुद्ध जोरदार आंदोलन शुरू किया था। छात्रों का कहना था कि उन्होंने एमपीएससी परीक्षा की तैयारी पुराने पाठ्यक्रम के अनुसार की है और नया पाठ्यक्रम अगर लागू किया गया तो उन्हें दिक्कत होगी। छात्रों की इसी परेशानी को देखते हुए एमपीएससी ने संशोधित परीक्षा योजना एवं पाठ्यक्रम वर्ष 2025 से लागू किए जाने का निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एमपीएससी के निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि छात्रों का आंदोलन सफल रहा है। अब उन्हें परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य सरकार के अनुरोध का सम्मान करते हुए छात्रों के हित में निर्णय लेने के लिए महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि हम किसी भी तरह छात्रों का अहित नहीं चाहते, इसलिए छात्रों को अब परीक्षा की तैयारी पर जोर देना चाहिए।