
नरसिंहपुर, 23 फरवरी (हि.स.)। जिले में करेली थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। इस हादसे में बस में सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 यात्री घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से बस से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हादसा करेली के पास लिंगा बायपास पर रात 10.30 से 11 बजे के बीच हुआ। जानकारी मिली है कि पारुल ट्रेवल्स की किसी वैवाहिक कार्यक्रम से लोगों को लेकर सतधारा से बांसखेड़ा जा रही थी। इस दौरान करेली से करीब 10 किलोमीटर लिंगा वायपास पर तेज रफ्तार होने के कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 18 यात्री घायल हुए हैं। राहगीरों की सूचना पर पुलिसबल मौके पर पहुंचा और घायलों को बस से निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल भेजा, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस को बाद में सीधा कर यातायात को सुचारू किया। पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान कार्तिक गुर्जर 16 वर्ष, पहलवान सराठे 60 वर्ष और उदयराम ठाकुर 55 वर्ष के रूप में हुई है। तीनों सांखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बांसखेड़ा के रहने वाले थे।