
परीक्षा व्यवस्था में कमी होने पर जवाबदेही तय होगी : विजय किरन
-अंग्रेजी परीक्षा के लिए अर्लट मोड में रहे शिक्षाधिकारी
प्रयागराज, 23 फरवरी (हि.स.)। महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरन आनंद गुरुवार की शाम को अचानक यूपी बोर्ड मुख्यालय पहुंचे और हाईस्कूल एवं इंटर परीक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर दिशा निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि परीक्षा व्यवस्था में कमी होने पर जवाबदेही तय होगी।
उन्होंने बोर्ड अफसरों के साथ कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिया कि वे स्वयं परीक्षा को शुचितापूर्ण तरीके से कराने की जिम्मेदारी संभाले। सरकार की मंशानुरूप हर शिक्षाधिकारी कार्य करे। उन्होंने अफसरों से साफ कहा कि परीक्षा व्यवस्था में कोई कमी रहेगी तो कार्रवाई के लिए उन्हें तैयार रहना होगा। हर अधिकारी की जवाबदेही तय है। गड़बड़ी होने पर सख्त कार्रवाई की भी चेतावनी दी।
बोर्ड मुख्यालय में सचिव दिव्यकांत शुक्ला से महानिदेशक ने शुक्रवार को इंटर अंग्रेजी परीक्षा के तैयारी की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि वे रात्रि में केंद्रों पर जाकर स्ट्रांग रूमों की जांच करें। अंग्रेजी परीक्षा के दौरान ऐसी रणनीति बनायें कि जिले के सभी केंद्रों पर उनकी नजर रहे। उन्होंने क्षेत्रीय कार्यालय के अपर सचिवों को परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराने का निर्देश दिया।
महानिदेशक ने अभी तक हुई परीक्षा व्यवस्था को लेकर बोर्ड अफसरों की पीठ थपथपाई। उन्होंने कहा कि बोर्ड के अधिकारी ऐसे टीम भावना से काम करते रहें। बैठक में अपर सचिव क्षेत्रीय कार्यालय विभा मिश्रा, अपर सचिव प्रशासन शिवलाल समेत सभी अधिकारी उपस्थित रहे।