
कोलकाता, 23 फरवरी (हि.स.)। एंटीक सिक्कों के नाम पर लाखों की ठगी करने के आरोप में एक युवक और युवती को कोलकाता पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान 24 साल के अब्दुल अजीज गाजी और 36 साल की सुष्मिता सिन्हा दास के तौर पर हुई है। अब्दुल उत्तर 24 परगना के बसीरहाट थाना अंतर्गत दक्षिण बागुंडी गांव का रहने वाला है जबकि सुष्मिता कोलकाता के करया थाना क्षेत्र की निवासी है। कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने गुरुवार रात इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मूचीपाड़ा थाने में इससे संबंधित प्राथमिकी आज ही दर्ज की गई थी। मूल रूप से छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले राम नारायण पांडे ने थाने में लिखित शिकायत में बताया कि दो लोगों ने उसे 15 लाख रुपये के एवज में राइस पुलर एंटीक सिक्के देने का भरोसा दिया था। उसने अब तक पांच लाख रुपये का भुगतान भी कर दिया है लेकिन वे टालमटोल कर रहे हैं। शिकायत मिलने के बाद पुलिस तुरंत जांच में जुट गई और राम नारायण पांडे की ओर से दी गई जानकारी के आधार पर अब्दुल गाजी को पिकनिक गार्डन रोड पर जीवन श्री अपार्टमेंट के सामने से और सुष्मिता को 8/ 2 पॉम एवेन्यू स्थित पते से गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों से पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि वे इस तरह से कितने लोगों के साथ ठगी कर चुके हैं। इनके खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 120 बी, 429, 420, 465, 467, 468 और 471 के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।