
उधमपुर। जम्मू-कश्मीर आम आदमी पार्टी को शनिवार को उस समय करारा झटका लगा जब आप के जिला प्रधान उधमपुर धर्म सिंह, गोविंद राम शर्मा जिला महासचिव आप, वेद प्रकाश एससी सेल जिला प्रधान, सूरत सिंह संयुक्त सचिव मजालता, पुरुषोत्तम सिंह ब्लाक प्रधान मजालता, वरिष्ठ नेता श्याम सिंह मजालता, और करनैल सिंह सरपंच ने सैंकड़ों समर्थकों सहित आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और पदों से इस्तीफा आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और जम्मू-कश्मीर के प्रभारी बलकार सिंह को भेजा दिया गया।
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के जिला प्रधान धर्म सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व शिक्षामंत्री हर्ष देव सिंह द्वारा आम आदमी पार्टी छोड़ने के बाद उन्होंने अपने समर्थकों के साथ उधमपुर, चिनैनी, रामनगर, मजालता क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श कर आम आदमी पार्टी को छोड़ने का निर्णय लिया गया। तथा उन्होंने जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा दिलाने, जम्मू संभाग के साथ जारी भेदभाव को खत्म करने, जम्मू-कश्मीर में गरीबों और किसानों को उनकी भूमि और मकानों से बेदखल करने के सरकार के फैसले और जम्मू-कश्मीर बढ़ती वेरोजगारी, कमर तोड़ महंगाई आदि विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए जम्मू संभाग की आवाज बुलंद करने के लिए जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी में जल्द ही समर्थकों के साथ दामन थमाने का ऐलान किया।