रांची, 25 फरवरी (एजेंसी)। राज्य सरकार ने झारखंड में नौ नक्सलियों पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी है। पुलिस की जांच रिपोर्ट और अनुशंसा के आधार पर सरकार से मुकदमा चलाने की अनुमति मिली है। यह मुकदमा भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के पोलित ब्यूरो मेंबर के पद पर रहे प्रशांत बोस सहित नौ नक्सलियों पर चलेगा। अन्य नक्सलियों में सरायकेला-खरसावां के दारूदा निवासी महाराज प्रमाणिक उर्फ राज, गिरिडीह जिले के पीरटांड़ निवासी सेंट्रल कमेटी के नक्सली पति राम मांझी उर्फ अनल उर्फ रमेश, तमाड़ थाना क्षेत्र के तमराना निवासी अमित मुंडा उर्फ चुका मुंडा, खूंटी जिले के रनिया थाना क्षेत्र निवासी जीवन कंडुलना, अड़की थाना क्षेत्र के हरदलामा निवासी प्रभात मुंडा उर्फ मुखिया, विमल लोहरा उर्फ निलेश लोहरा, कुचाई थाना क्षेत्र के जमबीरा निवासी नेल्सन कंडीर और सुलेमान कंडीर शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि नक्सलियों के खिलाफ देशविरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में 16 दिसंबर, 2018 को टोकलो थाना में केस दर्ज हुआ था। पुलिस को इस बात की सूचना मिली थी कि संबंधित नक्सली देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए थाना क्षेत्र के एक नक्सल प्रभावित इलाके में जुटे हैं। केस दर्ज करने के बाद जब पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया, तब पुलिस ने आरोप को सही पाया।