रामगढ़, 25 फरवरी (एजेंसी)। रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव में एनडीए उम्मीदवार सुनीता चौधरी के पक्ष में सांसद जयंत सिन्हा ने अपने समर्थकों के साथ शनिवार को रोड शो किया। शहर के एमएमटी ग्राउंड से शुरू हुए इस रोड शो में सांसद बाइक पर सवार होकर जनता के बीच उतरे थे। बाइक रैली करते हुए सांसद जयंत सिन्हा का काफिला थाना चौक के आगे एक्सिस बैंक के पास पहुंचा। इसी दौरान वे जनता का भी अभिवादन कर रहे थे। इसी बीच जिस बुलेट पर वे सवार थे, वह असंतुलित होकर गिर गया। इसमें सांसद जयंत सिन्हा को दाहिने पैर के घुटने और दाहिने हाथ में चोट लगी। आनन-फानन में सांसद को एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। उपचार के बाद जयंत सिन्हा ने दोबारा बाइक रैली में हिस्सा लिया। उनकी बाइक रैली शहर से होते हुए रामगढ़ कॉलेज और फिर पटेल चौक पर जाकर समाप्त हो गई।
कार्यकर्ताओं के साथ दो मार्च को ही मनाएंगे होली
इस दौरान सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि अग्नि परीक्षा जारी है। उन्हें उम्मीद है कि इस अग्नि परीक्षा का परिणाम भी काफी बेहतर होने वाला है। उन्होंने कहा कि भाजपा और आजसू की उम्मीदवार सुनीता चौधरी की जीत सुनिश्चित है। उन्होंने यह भी कहा कि होली 8 मार्च को है लेकिन हम सभी कार्यकर्ताओं के साथ 2 मार्च को ही होली मना लेंगे।