
पुंछ, 26 फरवरी (एजेंसी)। पुंछ के सीमावर्ती गांव देगवार में तलाशी अभियान के दौरान सेना तथा जम्मू कश्मीर पुलिस ने तीन किलो हेरोइन बरामद करके तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने देगवार सेक्टर में झाड़ियों से मादक पदार्थ के पैकेट बरामद किए हैं। अधिकारी ने कहा कि करीब तीन किलो हेरोइन बरामद की गई और तीन संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि इलाके में आगे की जांच तथा तलाशी जारी है। उन्होंने कहा कि विस्तृत जानकारी जांच पूरी होने के बाद साझा की जाएगी।