
सासाराम (रोहतास) जिला के करगहर प्रखंड क्षेत्र के ठोरसन पंचायत के साजनडीहरा गांव में किसानों के बीच गरूणा एरोस्पेस के अधिकारियों द्वारा ड्रोन प्रशिक्षण शिविर का किया गया आयोजन। कृषि क्षेत्र में ड्रोन के उपयोग से समय व धन की बचत होती है। आधुनिक तकनीक से कृषि क्षेत्र से जुड़े किसानों की आमदनी बढ़ेगी। यह बात गरूणा एरोस्पेस के अधिकारि अंशुमान शुक्ला ने कहा ।प्रशिक्षण के दौरान खड़ी फसल पर ड्रोन से दवाओं के छिड़काव की विधि सिखाई गई। वहां मौजूद कृषि वैज्ञानिकों ने खेती में ड्रोन की वर्तमान उपयोगिता पर विस्तार से जानकारी दी। कृषि क्षेत्र में लागत कम करने व किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से नई तकनीकों को बढ़ावा दिया जा रहा है। किसानों को आधुनिकतम कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के लिए कस्टम हायरिंग केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। इसमें ड्रोन को भी सम्मिलित किया गया है। खेती में ड्रोन का उपयोग बढ़ाने व किसानों को इसके लिए प्रोत्साहित करने के लिए यह प्रशिक्षण कारगर सिद्ध होगा। वहां मुख्य रूप से अंशुमान शुक्ला, उपेंद्र शुक्ला, गोरखनाथ शुक्ला, उमेश चन्द्रा शुक्ला, पवन शुक्ला, मुकुंद दुबे, मनोज दुबे, विनोद दुबे, विरेन्द्र शुक्ला, मनोज यादव, रवी सिंह, रोहित सिंह चौहान, अयोध्या सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं किसान मौजूद थे।