
सासाराम (रोहतास) जिला पदाधिकारी रोहतास की अध्यक्षता में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, राजस्व अधिकारी के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रा० अन्तर्गत भूमि संबंधी मामले का निष्पादन एवं कार्य प्रगति के संबंध में समीक्षा की गयी।
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की समीक्षा में पाया गया कि 1042 भूमिहीन लाभुक में से 321 लाभुकों का भूमि बंदोबस्ती हेतु प्रस्ताव भूमि सुधार उपसमाहर्ता के पास लंबित था। जिसमें से डिहरी अनुमण्डल में 146 तथा सासाराम अनुमण्डल में 141 समीक्षा में पाया गया कि अभी भी अंचल के पास 524 लाभुकों का भूमि बंदोबस्ती लंबित है। सभी को निर्देश दिया गया कि संबंधित अंचलाधिकारी दो दिनों के अन्दर प्रस्ताव भूमि सुधार उपसमाहर्ता को भेजना तथा बंदोवस्ती कराना सुनिश्चित करेगें। साथ ही निर्देश दिया गया कि सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी किये गये भूमि बंदोबस्त का आवास स्वीकृति देकर एक प्रतिवेदन देंगे। यह भी निदेश दिया गया कि नये लक्ष्य के अन्तर्गत चिन्हित 107 भूमिहीन लाभुको को संबंधित अंचलाधिकारी दो दिनों के अन्दर प्रस्ताव भूमि सुधार उपसमाहर्ता को भेजना तथा बंदोवस्ती कराना सुनिश्चित करेगें। साथ ही निदेश दिया गया की दिनांक 04 मार्च को पुनः समीक्षा कि जायेगी। सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अन्तर्गत 31 मार्च तक लंबित सभी आवास को पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे।