
दिनारा (रोहतास) होली एवं शब-ए- बारात के त्योहार के मद्देनजर स्थानीय थाना परिसर में गुरुवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में दिनारा प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार , राजस्व अधिकारी दिव्या कुमारी, दिनारा थानाध्यक्ष रौशन कुमार व भानस ओपीध्यक्ष उपेंद्र नरायण यादव की मौजूदगी में शांति समिति सदस्यों ने भाग लिया। दोनों त्यौहारों को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा शांति ब्यवस्था, आपसी सद्भाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश की जानकारी दी गई। इसके साथ ही किसी तरह से कोई अप्रिय घटना नहीं घटे। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर होली का मजमा नहीं लगना चाहिए। साथ ही डीजे बजाने व अश्लील गाने पर सख्त पाबंदी लागू रहेगी। शराबबंदी पर विशेष चर्चा किया गया। शांति समिति के सदस्यों द्वारा कई परामर्श दिए गए। बैठक समापन होने पर प्रशासन और शांति समिति के सदस्यों बीच अबीर गुलाल लगाया गया। इस मौके पर प्रदीप पाण्डेय, भाई संतोष , जमुना सिंह (टोपी मुखिया), जनार्दन सिंह, जुल्फिकार अली उर्फ भुट्टू ,मो. सलाहुद्दीन, अमित कुमार, मो. जमाल, अरशद आलम इत्यादि कई अन्य लोग मौजूद थे।