
सासाराम (रोहतास) बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत आज सासाराम विधानसभा के शक्ति केंद्रों पर बनाए गए अल्पकालीन विस्तारको एवं डाटा प्रबंधकको तथा मंडल अध्यक्षों की बैठक जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष सुशील कुमार की अध्यक्षता तथा जिला उपाध्यक्ष सह विधानसभा प्रभारी अशोक साह के संचालन में हुई। मुख्य अथिति विधान परिषद की सदस्य सह प्रदेश द्वारा मनोनीत सासाराम विधानसभा प्रभारी श्रीमती निवेदिता सिंह की उपस्थिति में हुई। मुख्य अतिथि निवेदिता सिंह ने बताया कि सभी अल्पकालीन विस्तारक दिनांक 14 से 20 मार्च तक विशेष अभियान के तहत सभी अपने अपने बूथ कमेटी एवं पन्नाप्रमुखों को संपन्न कराने का काम करें। इस अभियान के दौरान करणीय कार्य को बताया।
जिला अध्यक्ष श्री सुशील कुमार ने दिनांक 15 एवं 16 मार्च को माननीय राष्ट्रपति जी का अभिभाषण पर गोष्टी का कार्यक्रम सभी मंडलों में शक्ति केंद्रों पर आयोजित करने के लिए सभी मंडल अध्यक्षों से तिथि स्थान समय निश्चित कर देने को कहा ताकि उस गोष्टी में नेताओं का कार्यक्रम तय किया जाए। बैठक में महामंत्री अरुण पांडेय, विजय सिंह, शशि भूषण प्रसाद, नंदजी गुप्ता, शरद चंद्र संतोष, हरेंद्र चंद्रवंशी, रेखा नागमणि, संजय तिवारी, रामायण पासवान, सरताज हुसैन, उमेश पांडेय, विनोद कुशवाहा, संजय वैश्य, रेनू गुप्ता, परमेश्वर सिंह, बंशीधर सेठ आदि मौजूद रहे।