
करगहर(रोहतास) श्री शतचंडी महायज्ञ का आयोजन मां काली के दरबार करगहर में प्रत्येक वर्ष होता रहा है। श्री शतचंडी महायज्ञ का आठवां भूमि पूजन सोमवार के दिन संपन्न हुआ। कार्यक्रम मे मौजूद रहे पूर्व मुखिया प्रतिनिधि गोपाल पांडेय, सुनील पांडेय, पुजारी हीरा पांडेय, रामप्रवेश पांडेय, शंभू सिंह, अध्यक्ष सुदामा पांडेय, महंत पांडेय, जनार्दन प्रजापति, राजू सेठ, गिरीश नारायण तिवारी सहित बहुत सारे जनता एवं गांव के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। फिर वही झंडोत्तोलन कार्यक्रम बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर से गांव भ्रमण करते हुए ध्वजारोहण मां काली के दरबार में उस स्थान पर किया गया। जहां यज्ञ का आयोजन इस वर्ष होना है। आपको बता दें कि मां काली के दरबार में प्रत्येक साल श्री शतचंडी महायज्ञ का आयोजन होता है जो इस वर्ष भी सर्वसम्मति से यज्ञ करने का कमेटी के द्वारा निर्णय लिया गया।