
करगहर (रोहतास) करगहर विधानसभा क्षेत्र के विधायक संतोष कुमार मिश्रा क्षेत्रवासियों के लिए काफी सक्रिय दिख रहे हैं। बार-बार जनता की शिकायत पर अजीज होकर भ्रष्ट अधिकारियों की पिटारा विधानसभा में खोल दी। क्योंकि समझाने के बावजूद भी अधिकारियों के रवैया में कोई सुधार नहीं हुआ। अंतत: विधानसभा में मुद्दा को उठाना ही पड़ा। आपको बता दें कि करगहर विधायक संतोष कुमार मिश्रा आम जनों के हित में पहले और अब भी बताते हैं कि हम आपका सेवक व चौकीदार है। कभी भी किसी को कोई परेशानी हो तो हमसे बेहिचक बात कर सकता है। वही किसान व भू धारियों का मुद्दा लेकर जमकर गरजे। साथ ही साथ कार्यों में लापरवाह कोचस के सीईओ सुरेंद्र प्रसाद के खिलाफ बोले सीओ लापरवाह व निकम्मा है नहीं समझते हैं लोगों की समस्याएं व परेशानी। उन्हें हटाकर सक्षम पदाधिकारी को नियुक्त किया जाए ताकि लोगों की परेशानियां दूर किया जा सके।
उन्होंने यह भी बताया की क्षेत्र की जनता के लिए ही पदाधिकारी व अफसरों की नियुक्ति सरकार के द्वारा किया जाता है। तत्पश्चात भूमि सुधार मंत्री से बोले कि कर्मचारियों एवं अमीन की क्षेत्र में काफी अभाव है। जिससे कार्य शिथिल होकर बीमार अवस्था में पहुंच गया है। भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसने के लिए जिला स्तर पर विजिलेंस का गठन किया जाना चाहिए। कोई भी कर्मचारी यदि दो से तीन ब्लॉक में कार्यरत है तो उसकी बजापता नियमानुसार समय अनुकूल एक रोस्टर तैयार किया जाना चाहिए। ताकि समय अनुकूल जनता अधिकारियों से मिल कर अपनी बातें कर सकें। कोई परेशानी नहीं हो इस तरह से बगैर सूचना के लोग इधर- उधर भटकते रहते हैं इसकी चर्चा क्षेत्र में जोर-शोर पर है।