
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। बीजेपी के डेहरी नगर के कार्यकर्ताओं ने लाल बंग्ला शक्ति केंद्र पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुरमू के अभिभाषण को सुना। इससे पहले पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि बूथ कमेटी के सभी सदस्यों को आने वाले 2024 के चुनाव में एकजुट होकर इसे सशक्त करना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास के योजनाओं को आम लोगों तक लेकर जाने की जरूरत है। इसके साथ ही आम जनों से जुड़ने की बात भी कही। संचालन शक्ति केंद्र के विस्तारक अनिल मिश्रा ने किया। मुख्य अतिथि भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बबल कश्यप ने अभिभाषण पढ़ा। कार्यक्रम के दौरान शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉक्टर कन्हैया सिंह, अनिल मिश्रा, सत्येंद्र सिंह, आईटी सेल के सहसंयोजक संजीव गुप्ता, युवा मोर्चा के जिला मंत्री चंदन चौबे, नगर महामंत्री कुंवर सिंह सहित दर्जनों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद थे।