-पंडित सुरेश शास्त्री जी महाराज, फलित ज्योतिषाचार्य
मेष अपने लंबे समय से अटका हुआ काम आज पूरा हो जाएगा आपके लिए स्लेटी रंग शुभ है
वृष शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं तो नौकरी के अच्छे अवसर मिलेंगे आपके लिए केसरी रंग शुभ है
मिथुन आज के दिन आपके लिए हर क्षेत्र में शुभ होगा आपके लिए नीला रंग शुभ है
कर्क दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी आपके लिए पीला रंग शुभ है
सिंह छात्रों को परीक्षा का दबाव महसूस होगा आपके लिए गुलाबी रंग शुभ है
कन्या पेट से संबंधित बीमारियों परेशान कर सकती हैं आपके लिए भूरा रंग शुभ है
तुला कार्यों के प्रति आप आलस का भाव रहेगा आपके लिए ग्रे रंग शुभ है
वृश्चिक आज का दिन सुनहरे अवसर लेकर आएगा आपके लिए मेहरून रंग शुभ है
धनु घर का माहौल आध्यात्मिक रहेगा आपके लिए आसमानी रंग शुभ है
मकर अपने स्वभाव में नरमी बरते आपके लिए संतरी रंग शुभ है
कुंभ आज खुशी स्पेशल करने का प्रयास करेंगे आपके लिए हरा रंग शुभ है
मीन आज कुछ घरेलू समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है आपके लिए श्वेत रंग शुभ है