
संवाददाता, भभुआ (कैमूर) बिहार यूपी के सीमा पर स्थित कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत कुलहड़िया गांव के समीप एनएच दो पर पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। तथा मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार कर तस्करी में प्रयुक्त स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है।मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कुलहड़िया मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी उसी दौरान यूपी के तरफ से आ रही स्कॉर्पियो को रोककर चेक किया गया तो उसमे भारी मात्रा में छिपाकर खपाने के लिए बिहार लाया जा रहा शराब बरामद किया गया।थाने लाकर शराब की गिनती की गई तो 1886 टेट्रा पैक 8पीएम की पेटियां पाई गई।जो कुल 357.48लीटर बताई जाती है।मामले में गिरफ्तार दोनों तस्कर रोहतास जिले के दावथ थाना के कवाथ निवासी सद्दाम हुसैन व एजाज हुसैन बतलाया जाता है।