
संवाददाता, कैमूर. दुर्गावती थाना क्षेत्र के मरहिया मोड़ के समीप एनएच दो पर रविवार को मवेशी लदे खड़े एक ट्रक को पुलिस ने जब्त किया है।हालांकि ट्रक का चालक भागने में सफल रहा। जब्त ट्रक के अंदर मवेशियों को इस कदर क्रूरतापूर्वक बांधकर रखा गया था कि देखकर किसी का भी कलेजा दहल जाए।दुर्गावती थाना अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह दस बजे के करीब उक्त स्थल के स्थानीय लोगों ने एक खड़ी ट्रक को देखा और उसके समीप जाकर अंदर से आ रही आवाज को सुना तो उन्हें अंदर से पशुओं की आवाज सुनाई दी।लोगों ने देखा कि पशुओं को बर्बरता पूर्वक ठसमठस लादा गया है जिसकी सूचना लोगों ने स्थानीय थाना को दी।सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त करते हुए मवेशियों को सुरक्षित स्थान नुआंव मेला में रखा गया है।गिनती के बाद पता चला की ट्रक के अंदर त्रिपाल बांध कर चौबीस छोटे बड़े पशु लोड थे।हालांकि ट्रक चालक मौके से भागने में सफल रहा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!