
बिक्रमगंज। दिनारा एवं नटवार थाना क्षेत्र में हथियार का भय दिखाकर बाइक मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले 04 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन अपराधियों के पास से चार मोटरसाइकिल एवं तीन मोबाइल बरामद किया गया है। बिक्रमगंज अनुमंडल के दिनारा एवं नटवार थाना अंतर्गत अपराध कर्मियों द्वारा देशी कट्टा का भय दिखा कर लोगों से वाहन, मोबाइल एवं अन्य सामान लूट की घटना का अंजाम दिया जा रहा था। पुलिस अधीक्षक रोहतास विनीत कुमार ने इस मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए घटना में शामिल अपराधियों को त्वरित गिरफ्तारी एवं इन कांडों में लूटी गयी मोटरसाइकिल एवं अन्य सामानों की शीघ्र बरामदगी के लिए अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बिक्रमगंज शशीभूषण सिंह के नेतृत्व में अंचल निरीक्षक बिक्रमगंज, थानाध्यक्ष दिनारा, नटवार एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी को मिलाकर एक एसाइटी टीम का गठन किया। जिसका मोनिटरिंग एवं अनुश्रवण स्वयं पुलिस अधीक्षक रोहतास के द्वारा किया जा रहा था। एसाइटी की टीम ने अपराध कर्मी अनुज यादव उर्फ मोहन यादव पिता संजय यादव, राजा यादव पिता शिवजी यादव, रोहित कुमार ठाकुर पिता उमेश ठाकुर सभी थाना चक्की जिला बक्सर, करण कुमार पिता नेहरू सिंह ग्राम जलवासी थाना ईटाड़ी जिला बक्सर को गिरफ्तार किया गया। साथ ही घटना में लूटी गयी तीन मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल फोन एवं घटना में प्रयुक्त किये गए केएम बाइक को भी जब्त कर लियाया गया। सभी अपराध कर्मियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। इसमें शामिल अन्य अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी हेतु उसके ठिकानों का पता लगा कर लगातार छापामारी किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना का उदभेदन में शामिल पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा। छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक देवराज राय, थानाध्यक्ष दिनारा रौशन सिंह, नटवार थानाध्यक्ष विपिन बिहारी अवर निरीक्षक दिनारा गुडिया कुमारी, अवर निरीक्षक नटवार पंकज कुमार पासवान अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!