
डिजिटल टीम, डिहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। करवंदिया स्टेशन के पास औरंगाबाद जिले का रहने वाला किशोर आत्महत्या का प्रयास कर रहा था। लेकिन आरपीएफ जवान की तत्परता के कारण उसकी जान बची। आरपीएफ सूत्रों के अनुसार, करवन्दिया स्टेशन कैंपिंग ड्यूटी स्टाफ आरक्षी एच के राय को जानकारी मिली कि अप लाइन पर एक किशोर जान देने की कोशिश कर रहा है। जिसके बाद उसे आत्महत्या करने से रोका गया। बताया गया है कि सोनु कुमार नामक यह किशोर औरंगाबाद जिले के जम्होर थाना क्षेत्र के पाठ खोल का रहने वाला है। पारिवारिक तनाव के कारण इस तरह का कदम उठा रहा था। आरपीएफ कर्मियों ने परिजनों को किशोर को सौंप दिया।