
बिक्रमगंज(रोहतास) उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाकर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत दावथ थाना क्षेत्र के धवई गांव से भारी मात्रा में देसी-विदेशी शराब और स्प्रिट बरामद किया है । जानकारी देते हुए अनुमंडलीय उत्पाद निरीक्षक धीरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत दावथ थाना क्षेत्र के धवई गांव में चिन्हित स्थलों पर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाया गया । जिसमें उक्त स्थल से दावथ निवासी 21 वर्षीय रवि कुमार , 20 वर्षीय धानू कुमार , 21 वर्षीय मिथलेश कुमार , 45 वर्षीय शिवमुनि सिंह , नावानगर बक्सर निवासी 26 वर्षीय विकास कुमार चौधरी एवं कोरान सराय बक्सर निवासी 23 वर्षीय पंकज कुमार को रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया है । श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त स्थल से 38.830 लीटर विदेशी शराब , 46 लीटर मसालेदार देसी शराब एवं 20 लीटर स्प्रिट यानी कुल मिलाकर 104 .830 लीटर विदेशी- देसी शराब और स्प्रिट बरामद किया गया है । उन्होंने कहा कि गिरफ्तार सभी आरोपियों के विरुद्ध संबंधित मामला दर्ज करते हुए कोविड-19 जांच के उपरांत सासाराम न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया । मौके पर छापेमारी के दौरान अनुमंडलीय उत्पाद निरीक्षक धीरेंद्र श्रीवास्तव , कपिलदेव कुमार ,अमित आंनद ,सुशील कुमार तिवारी , शिक्षा तिवारी , कविता कुमारी सहित पुलिस बल के जवान लोग मौजूद थे ।