
आज दिनांक 21 मार्च 2023 राशिफल
-पंडित सुरेश शास्त्री जी महाराज, फलित ज्योतिषाचार्य
मेष किसी कारण बस मन में बेचैनी का भाव आ सकता है आपके लिए हरा रंग रूप है
वृष सरकारी काम में बाधा उत्पन्न होगी आपके लिए श्वेत रंग शुभ है
मिथुन घर से जुड़े सभी काम में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी पड़ सकती है आपके लिए स्लेटी रंग शुभ है
कर्क आपकी बात से किसी अपने को पीड़ा पहुंच सकती है आपके लिए केसरी रंग शुभ है
सिंह आपका व्यवहार सभी को प्रभावित करेगा आपके लिए नीला रंग शुभ है
कन्या धार्मिक यात्रा पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है आपके लिए पीला रंग शुभ है
तुला सभी बाधाएं आज दूर हो जाएगा आपके लिए गुलाबी रंग शुभ है
वृश्चिक आपका बात वरिष्ठ अधिकारियों भी आज मानेंगे आपके लिए बुरा रंग शुभ है
धनु कोई आपसे ईश्या की भावना रख सकता है आपके लिए ग्रे रंग शुभ है
मगर सभी कार्य होते हुए संकेत मिल रहा है आपके लिए मरून रंग शुभ है
कुंभ आज के दिन परिवार वाले के साथ हंसी-खुशी बीतेगा आपके लिए आसमानी रंग शुभ है
मीन आज के दिन मित्रों के द्वारा सहयोग मिलेगा आपके लिए संत्री रंग शुभ है