
बिक्रमगंज(रोहतास) कदवन जलाशय परियोजना निर्माण कार्य को ले लोहिया विचार मंच के कार्यकर्ता समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया के जन्म दिन व शहीदे आजम ने भगत सिंह के शहातदिवस 23 मार्च से जन जागरण अभियान चला केन्द्र सरकार के नकामी को जनता के बीच नुक्कड़ सभा के माध्यम से बताने का काम करेगा । उक्त बातें मंच के संयोजक संजय कुमार सिंह ने मंगलवार को राजपुर में कहीं । उन्होंने कहा कि यह मेरे द्वारा चलाए जा रहे अभियान का तीसरा फेज है । उन्होंने कहा कि कदवन जलाशय परियोजना जिसका नाम परिवर्तन कर इंद्रपुरी जलाश्य कर दिया गया है । समाजवादी नेता राम अवधेश सिंह के अथक प्रयास के बाद उस समय के तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने सन 1986 में मंजूरी दी थी । लेकिन कई प्रधानमंत्री आए लेकिन किसी ने उक्त योजना को ले गम्भीर नहीं है । जिसका खामियाजा शहाबाद, पटना,मगध के किसानों को भुगतना पड़ रहा है । केन्द्र व राज्य सरकार की नियत ठीक होता तो कदवन जलाशय से किसानो को आज 9 हजार क्यूसेक पानी की जगह 27 हजार क्यूसेक पानी सोन नहर को मिलने लगता । जिसके बाद सुखाड़ व अकाल जनता मुक्त हो जाती । लोहिया विचार मंच का जन जागरण रथ 23 मार्च से शुरू हो पांच अप्रैल तक पटना,मगध तथा शहाबाद क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों कदवन जलाशय परियोजना के प्रति जागरूक करने का काम करेगा । जब तक कदवन जलाशय का निर्माण शुरू नहीं होगा तब तक मेरी लड़ाई जारी रहेगा ।