
सासाराम (रोहतास) पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी अवधेश नारायण सिंह के पक्ष में शिवसागर प्रखंड क्षेत्र के बड्डी,खडिहा,कालाशहर, बिउरा,किरहींडी,अकोढा,मसिहाबाद,तेलडी सहित दर्जनों गांवों का किया दौरा। पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने दावा किया है कि गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी अवधेश नारायण सिंह की जीत सुनिश्चित है। उन्होंने कहा कि अवधेश नारायण सिंह राजनीति में एक साफ-सुथरे छवि के नेता हैं।भाजपा प्रत्याशी को समाज के हर तबके के स्नातक मतदाताओं का समर्थन प्राप्त है। जीत पक्की है।इनकी जीत में कहीं कोई कसर नहीं है।भारी बहुमत से यह चुनाव जीत रहे हैं।आज के बुद्धिजीवी लोग प्रत्याशी अवधेश नारायण सिंह के साथ पूरी ताकत के साथ और उन्हें जीत दिलाने के लिए लोग संकल्प के साथ खड़े हैं। प्रमोद कुमार सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष, सत्येन्द्र सिंह,लालमोहर राम,विनोद कुमार सिंह,राम सिंघासन पासवान सहित अन्य लोग शामिल थे।