
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। विरासत बचाओं नमन यात्रा के दौरान रोहतास जिले में उपेंद्र कुशवाहा के समर्थकों ने उनका पहले भव्य स्वागत किया। इस दौरान सैंकड़ो गाड़ियों का काफिला औरंगाबाद सीमा के पास नासरीगंज से साथ रहे। जिले के सुदुरवर्ती इलाके से हजारों समर्थक पहुंचे। जिसके बाद नीतीश कुमार की कुर्सी हिलते दिख रही है। आरएलजेपी नेता रिंकु सोनी ने मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान यह बातें कही। उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा का इस इलाके में पहले से जनीतिक प्रभाव रहा है। कााराकाट के सांसद रहे कुशवाहा केंद्र सरकार में मानव संसाधन राज्य मंत्री थे। कार्यकाल के दौरान लगातार रोहतास उद्योग समुह का मुद्दा उठाते रहे। उसे पटरी पर लाने का काम किया। सोनी का कहना है कि समाज और प्रदेश हित के लिए सोचने वाले नेता से नीतीश कुमार ने किनारा कर अपने पैर पर खुद ही कुल्हाड़ी मार ली। राजद का समर्थन करने की बात इसकी गवाही देती है। 2005 में कुशासन के खिलाफ संघर्ष करने वाले ने अपने आप को राष्ट्रीय जनता दल के हाथों समर्पित कर दिया।