
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति आईसी कुमार के निधन पर जगजीवन कॉलेज में शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मियों ने दिवंगत आत्मा के लिए दो मिनट का मौन रखा। प्रभारी प्राचार्य विनय किशोर प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा कि कुमार ने अपने कार्यकाल के दौरान विश्वविद्यालय के प्रगति के लिए लगातार काम किया। प्रशासनिक सेवा के माध्यम से जनसेवा की। इस दौरान प्रोफेसर कुमार धर्मेंद्र सिंह, प्रो शशि कुमार सिंह, प्रो कुमार रणविजय सिंह, प्रो अरविंद कुमार, कार्यालय प्रभारी विजय बहादूर सिंह, विकास सिंह, विनय राम, अखिलेश्वर शर्मा सहित अन्य मौजूद थे।