
करगहर (रोहतास) प्रखंड क्षेत्र में एमएलसी चुनाव की प्रक्रिया काफी तेज हो गई है। वही गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्यासियों से साख जुटाने व पार्टी समर्थकों से सम्पर्क कर बाजार भ्रमण कर अपना समर्थन मांग रहे हैं। चुनाव प्रक्रिया को लेकर स्थानीय महेंद्र कंपलेक्स में एक दिवसीय बैठक आयोजित की गई। हालांकि मतदाताओं का निवर्तमान विधान पार्षदों से मोह टूटता नजर आ रहा है। सभी उम्मिद्वार व उनके समर्थक अपने मतदाताओं को गेंद पर चौका छक्का लगाने सभी तरिके यथासंभव अपना रहे हैं। कुछ मतदाताओं ने अपने दिल की बात कह डाली क्या जीतने के बाद कोई उम्मीदवार हाल तक पुछने नहीं आते है। इसलिए हम अपना मत वैसे उम्मीदवार को देंगे जो हमारे दुख सुख आफत मुसीबत में हर समय मौजूद रहे। गया स्नातक से निवर्तान विधान पार्षद राजद गठबंधन समर्थित डा.पुनित कुमार सिंह सम्पर्क अभियान चला रहे हैं। मौके पर मौजूद भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पूर्व प्रत्याशी महेंद्र प्रसाद गुप्ता डॉक्टर जय गोपाल सिंह मोहन पहलवान पूर्व जिला पार्षद शकील अहमद कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सुशील कुमार मिश्रा राकेश कुमार मिश्रा सीपीआई नेता जगनारायण गुप्ता पैक्स अध्यक्ष गोवर्धन सिंह जदयू प्रखंड नेता मनोज कुमार मनोज यादव राम सुरेश बैठा राम चंद्र ठाकुर एवं रामचंद्र राम मुन्ना पांडे कांग्रेस प्रखंड उपाध्यक्ष आदि सहित बहुत सारे जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी मौजूद थे।