
बोले _ हम मजदूर भाई भाई लड़ कर लेंगे पाई पाई
करगहर(रोहतास) प्रखंड व पंचायत करगहर पूर्व और वर्तमान में आंदोलन कर रहे मजदूरों को निर्देशक बिहार राज्य खाद्य निगम के द्वारा 17 जून 2022 को प्रति बोरा मजदूरी 9 रुपए 10 पैसा प्रति बोरी देने हेतु आदेश दिए गए थे परंतु उनके आदेशों का पालन मजदूर वर्ग के हित में नही किया गया तत्पश्चात मजदूरों के मजदूरी का ख्याल रखते हुए अमरेंद्र कुमार सिंह पूर्व मंत्री विधानसभा में आवाज उठाए थे की मजदूरों की मजदूरी 9 रुपए 10 पैसा प्रति बोरी के हिसाब से आज तक भुगतान सरकार द्वारा क्यों नहीं किया गया तो आनन-फानन में बिहार राज्य खाद्य उपभोक्ता मंत्री ने लेसी सिंह द्वारा जवाब दिया गया कि प्रति मजदूरों को दैनिक मजदूरी 3 सौ 73 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान कर दिया जाए लेकिन ये बाते मजदूरों को नागवार लगा फलस्वरूप करगहर बिहार राज्य खाद निगम के मजदूर मजबूर एवं लाचार होकर पुनः गुरुवार को आंदोलन कर हड़ताल पर बैठ गए तथा मजदूरी करने से इंकार कर गए और बताएं कि जब तक हमारी बातों को ध्यान में रखकर सरकार 9 रुपए 10 पैसा प्रति बोरी के हिसाब से मजदूरी नहीं देगी तो चाहे कुछ भी हो जाए हम लोग काम नहीं करेंगे नारे भी लगाए हमारी मांगे पूरी हो चाहे जो मजबूरी हो उक्त बातों से नाराज बिहार राज्य खाद्य निगम के मजदूरों ने पीडीएस गोदाम के पास मंत्री लेसी सिंह का पुतला भी दहन किया और 3सौ 73 रुपए प्रति बोरी दैनिक मजदूरी का जबरदस्त खुलकर बहिष्कार किया मामले की जानकारी मजदूर संघ के अध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद ने दी तथा मौके पर मौजूद जय प्रकाश पासवान राजेश्वर पासवान सुदेश्वर पासवान दिलेश्वर पासवान देवेंद्र पासवान विजय पासवान मनोज पासवान इस्लाम अली सुभाष चौहान सोनू पासवान उमा पासवान चंद्रिका पासवान धर्मेंद्र पासवान राजू पासवान शिवचंद प्रभाकर महेंद्र प्रभाकर शैलेंद्र प्रभाकर राधेश्याम पासवान राजाराम पासवान प्रमोद पासवान संजय पासवान दीपू पासवान दिनेश पासवान सहित सैकड़ों की तादाद में मजदूर लोग उपस्थित रहे