
करगहर (रोहतास) प्रखंड व पंचायत करगहर स्थानीय कुशवाहा मैरिज हॉल में कैशपॉर माइक्रो क्रेडिट संस्था द्वारा अपनी सदस्यों को वित्तीय जागरूकता तथा उनके ब्याज दर ऋण पर लगने वाले पूरे खर्चो आचार संहिता एवं शिकायत निवारण प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए आरबीआई द्वारा जारी नए दिशा निर्देश के बारे में जानकारी देने के लिए केंद्र प्रधान जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कैशपॉर हमेशा से ही गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली सदस्यों को वित्तीय सहायता के साथ स्वास्थ्य एवं शिक्षा की सुविधाएं भी प्रदान करती है जिससे सदस्यों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के साथ-साथ वह अपने परिवार की बीमारी और बच्चों के शिक्षा पर ध्यान दे सकें और अपने जीवन स्तर को ऊपर उठा सके कैशपॉर प्रति वर्ष ऐसे कार्यशाला का आयोजन करता है। इस आयोजन में मुख्य अतिथि करगहर थाना अध्यक्ष सुंदेश्वर कुमार मौजूद थे रविशंकर मिश्रा आंचलिक प्रबंधक प्रदीप श्रीवास्तव उप अंचलिक प्रबंधक मदन मोहन मिश्र विनय यादव वरिष्ठ शाखा प्रबंधक रामबली कुशवाहा शाखा प्रबंधक बृजराज चक्रवर्ती द्वारा सदस्यों को जागरूक किया और वित्तीय सेवा स्वास्थ्य और शिक्षा के बारे में कंपनी के द्वारा जारी कार्यक्रम को बताया गया इस आयोजन में लगभग 200 से अधिक लोग उपस्थित थे मौके पर कैशपॉर अधिकारियों द्वारा आए हुए सभी आगंतुकों को अंग वस्त्र पुष्प हार से स्वागत सम्मान किया गया इस आयोजन में सभी केंद्र प्रधान एवं सदस्यों भी बराबर का भाग लिया कैशपॉर माइक्रो क्रेडिट इस आयोजन में सभी सदस्यों को मधुर जलपान आने जाने का व्यवस्था किया इस आयोजन को सफल बनाने हेतु रविशंकर मिश्रा आंचलिक प्रबंधन प्रदीप श्रीवास्तव प्रबंधक मदन मोहन मिश्रा विनय यादव शाखा प्रबंधक रामबली कुशवाहा सुनील कुमार अजीत यादव राहुल गुप्ता शशि शेखर पांडे विनीत मिश्रा सोनू कुमार का बहुमूल्य सहयोग उपस्थिति अत्यंत सराहनीय था।