
करगहर(रोहतास) प्रखंड करगहर स्थानीय थाना परिसर में रामनवमी छठ पूजा एवं रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने की साथ में उपस्थित रहे थाना अध्यक्ष सुंदेश्वर कुमार सुषमा कुमारी पीएसआई रवि रंजन प्रसाद गुप्ता पीएसआई ज्ञानदीप कुमार पीएसआई अंचलाधिकारी अनिल प्रसाद भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पूर्व प्रत्याशी महेंद्र प्रसाद गुप्ता पूर्व जिला पार्षद शकील अहमद समरडिहा पंचायत पूर्व मुखिया अवध बिहारी राय रामनवमी पूजा कमेटी अध्यक्ष व सभी सदस्य सीपीआई नेता जग नारायण प्रसाद गुप्ता उर्फ कन्नी साह समाजसेवी बच्चा सिह यादव इश्तियाक आलम राजद जिला महासचिव प्रमुख पति प्रतिनिधि धंजी चौहान सेमरी पंचायत सरपंच पति प्रमोद कुमार सिंह सेमरी पंचायत उपसरपंच पति प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार जगददपुर निवासी बलराम नोनिया आदि सहित बहुत सारे गणमान्य व्यक्ति युवा साथी जनप्रतिनिधि लोग मौजूद थे प्रखंड के कोने-कोने से आए हुए लोगों ने अपनी अपनी बहुत सारी समस्याएं रखी सभी की समस्याएं को ध्यान में रखते हुए समिति के अधिकारियों द्वारा यह निर्णय लिया गया कि राम नवमी पूजा रमजान एवं छठ त्योहारों को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल सुरक्षा हेतु तैनात रहेगी त्यौहार को शांति एवं भाई चारे के साथ अनुशासन का ख्याल रखते हुए मनाना है शांति भग नहीं होनी चाहिए वहीं पुलिस प्रशासन एक्शन मोड में शांति के साथ मौके पर तैनात रहेगी शांति समिति मे लोगों के कहने पर यह भी निर्णय लिया गया कि करगहर का इलेक्ट्रिक फिडर अलग किया जाएगा साथ ही साथ नाहर की सफाई कई वर्षों से नहीं हुई है इसे भी बैठक में अधिकारियों के द्वारा संज्ञान में लेकर सफाई करने की बात कही गई फिर वही रामनवमी पूजा का जुलूस को ध्यान में रखते हुए थाना से दक्षिण रीवा पथ में गली बहुत काफी संकीर्ण व जर्जर है जो लोगों को आने जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है उसे भी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी थानाध्यक्ष और गांव के ग्रामीण जनप्रतिनिधि युवा साथियों के साथ चल कर मौके पर जांच किया गया जांच उपरांत अधिकारियों के द्वारा तत्काल उसे मरम्मत करने की बात कही गई