
विश्व यक्ष्मा दिवस के अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नागेंद्र कुमार आर्य के निर्देशानुसार नासरीगंज प्रखंड के सभी आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर (AB-HWC) पर टीबी रोग के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतू जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया ।
आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर (AB-HWC) पर टी०बी० से संबंधित जागरूकता एवं सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई साथ ही उच्च जोखिमवाले समूहों यथा
(१) पिछले 5 वर्षों से टी०बी० से पीड़ित रोगियों,
(२) वर्तमान में टी०बी० का उपचार ले रहे रोगियों के संपर्क में रहने वाले परिवार के सभी सदस्यों
(३) एचआईवी एवम मधुमेह से ग्रसित व्यक्तियों
(४) कुपोषित बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं
(५) खांसी दमा एवं श्वसन तंत्र से संबंधित अन्य पुराने रोगियों
(७) डायलिसिस अथवा इम्यूनो सप्रेसेंट ट्रीटमेंट ले रहे व्यक्तियों
(६) संपुष्ट कोविड-१९ संक्रमण पीड़ित व्यक्तियों में टी०बी० की स्क्रीनिंग
(७) गंदी मलिन बस्ती में रहने वाले व्यक्तियों
(८) कंस्ट्रक्शन एरिया या ईंट-भट्टा में कार्य कर रहे मजदूरों, आदि में टी०बी० रोग के प्रति जागरूकता हेतु टी०बी० रोग के बारे में जानकारी,टी०बी० के लक्षण,टी०बी० कैसे फैलती है,टी०बी० रोकथाम हेतु उपाय, सरकार द्वारा मरीजों को प्रदत सुविधाओ जैसे प्रत्येक सरकारी अस्पताल में टी०बी० की मुफ्त जांच एवं इलाज की पूर्ण सुविधा उपलब्ध है एवं इलाजरत मरीज को सरकार द्वारा प्रतिमाह ₹500 पोषण आहार राशि दी जाती है आदि के बारे में जानकारी दिया गया।
इसके अलावा निजी अस्पतालों (Private Hospitals) में जो टी०बी० मरीज उपचार ले रहे हैं उनका सरकारी अस्पतालों में पहुंच व जांच और उपचार के लिए प्रेरित करने को कहा गया ताकि टी०बी० के पूर्णउपचार में पैसे की कमी और दवा का अभाव बाधा न बने। सरकारी अस्पतालों में टी०बी० की मुफ्त जांच एवम इलाज की पूर्ण सुविधा उपलब्ध है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतू प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक रुपक सिंह, हॉस्पिटल प्रबंधक अनिल कुमार, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक शकील अहमद, वरीय उपचार पर्यवेक्षक अनीश कुमार आज़ाद, ईटीमाह हेल्थ वैलनेस की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी विभा दूबे, धनाव हेल्थ वैलनेस की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अभिमन्यु कुमार, कैथी हेल्थ वैलनेस की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी हारुन रशीद, कछवा हेल्थ वैलनेस की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी शर्मिला कुमारी, परासियाहेल्थ वैलनेस की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सनी राज एवं मेदनीपुर हेल्थ वैलनेस की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सीमा कुमारी ,प्रखंड के सभी एएनएम०, GNM, आशा फेसिलेटर,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा, सेविका, सहायिका की सक्रिय भूमिका रही।*