
करगहर(रोहतास) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करगहर में शुक्रवार के दिन विश्व यक्ष्मा दिवस के अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार के निर्देशानुसार करगहर प्रखंड के सभी आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर टीबी रोग के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतू जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करगहर में मरीजों के बीच पोषण आहार योजना के तहत 5 मरीजों के बीच निश्चय मित्र के द्वारा पोषण आहार वितरित किया गया साथ ही साथ जागरूकता अभियान के माध्यम से लोगों को टी वी यक्ष्मा के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। इस मीटिंग में मनोज शर्मा, ब्लॉक हेल्थ मैनेजर, ज्ञानेंद्र कुमार, वरीय यक्ष्मा प्रयोगशाला पर्यवेक्षक ममता कुमारी, वरीय यक्ष्मा पर्यवेक्षक, मीरा देवी, लिपिक, शिव कुमार सिंह, दीपक जांगिड़, फार्मासिस्ट, रामानंद पांडेय, डब्लू एच ओ, अनिल कुमार, राजाराम साह, मंजू कुमारी, सुधा देवी, रेनू कुमारी, एएनएम, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीपरा, करगहर डॉक्टर दिनेश्वर कुमार सिंह एवं अवध बिहारी राय मुखिया, प्रतिनिधि के नेतृत्व में
टीवी मरीजों का दवा वितरण किया गया एवं टीवी (यक्ष्मा) के बारे में ज्ञानेंद्र कुमार वरीय यक्ष्मा प्रयोगशाला पर्यवेक्षक के द्वारा लोगों को टीवी के जांच, लक्षण, उपचार के बारे में विस्तृत रूप से बतलाया गया। टीवी (यक्ष्मा) जागरूकता अभियान आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर टी०बी० से संबंधित जागरूकता एवं सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई साथ ही उच्च जोखिमवाले समूहों यथा पहला पिछले 5 वर्षों से टी०बी० से पीड़ित रोगि दूसरा टी०बी० का उपचार ले रहे रोगियों के संपर्क में रहने वाले परिवार के सभी सदस्य तीसरा मधुमेह से ग्रसित व्यक्ति चौथा कुपोषित बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं पांचवा खांसी दमा एवं श्वसन तंत्र से संबंधित अन्य पुराने रोगियों छठवां डायलिसिस अथवा इम्यूनो सप्रेसेंट ट्रीटमेंट ले रहे व्यक्तियों सातवा कोविड-19 संक्रमण पीड़ित व्यक्तियों में टी०बी० की स्क्रीनिंग आठवां गंदी मलिन बस्ती में रहने वाले व्यक्तियों तथा नौवा कंस्ट्रक्शन एरिया या ईंट-भट्टा में कार्य कर रहे मजदूरों, आदि में टी०बी० रोग के प्रति जागरूकता हेतु रोग के बारे में जानकारी, टी०बी० के लक्षण, टी०बी० कैसे फैलती है, टी०बी० रोकथाम हेतु उपाय, सरकार द्वारा मरीजों को प्रदत सुविधाओ जैसे प्रत्येक सरकारी अस्पताल में टी०बी० की मुफ्त जांच एवं इलाज की पूर्ण सुविधा उपलब्ध है। इलाजरत मरीज को सरकार द्वारा प्रतिमाह 500 रुपये पोषण आहार राशि दी जाती है के बारे में जानकारी दिया गया। इसके अलावा निजी अस्पतालों में जो टी०बी० मरीज उपचार ले रहे हैं उनका सरकारी अस्पतालों में पहुंच व जांच और उपचार के लिए प्रेरित करने को कहा गया ताकि टी०बी० के पूर्ण उपचार में पैसे की कमी और दवा का अभाव बाधा न बने। सरकारी अस्पतालों में टी०बी० की मुफ्त जांच एवम इलाज की पूर्ण सुविधा उपलब्ध है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतू प्रखंड डॉक्टर दिनेश्वर कुमार सिंह चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक मनोज शर्मा, ज्ञानेंद्र कुमार , वरीय यक्ष्मा प्रयोगशाला पर्यवेक्षक, ममता कुमारी, वरीय उपचार पर्यवेक्षक, हेल्थ वैलनेस सेंटर मोहनिया ट्विंकल कुमारी गोरी में साधना कुमारी, आररुआ में मणि लता कुमारी, तोरनी लेहरा में इस्मिता कुमारी, अकोढी में श्रुति वर्मा, हेल्थ वैलनेस सेंटर के पदाधिकारी,प्रखंड के सभी एएनएम०, जी एन एम, आशा फेसिलेटर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा, सेविका, सहायिका की सक्रिय भूमिका रही।