
किसी जाति को अपशब्द बोलने का हक किसी को नहीं:मंगल पाण्डेय
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष का परसथुआं में आगमन
एनडीए समर्थित गया निर्वाचन क्षेत्र के स्नातक व शिक्षक प्रत्याशी को जीताने की अपील
भभुआ। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय का रविवार को स्थानीय गिरीश नारायण मिश्र महाविद्यालय परसथुआं के प्रांगण में पहुंचे। उन्होंने एनडीए समर्थित गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार अवधेश नारायण सिंह एवं गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार जीवन कुमार के समर्थन में वोट मांगा। उन्होंने इस दौरान कहा कि मेरे पार्टी के समर्थित उम्मीदवार क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए प्रतिबद्ध हैं। मीडिया से बात करते हुए मंगल पांडेय ने कहा कि भाजपा भारतीय संस्कृति तथा भारत की गौरव की रक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम कार्यकर्ता दिन रात लगे हैं।यह पूछने पर कि 18 साल से आपका स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से आपका ही उम्मीदवार प्रतिनिधित्व करते है पर स्नातक पास बेरोजगारों एवं नियोजित शिक्षक के बारे मे एक शब्द का इस्तेमाल नही करते हैं तो कहा कि ऐसी बात नही है सबको बेहतर शिक्षा मिले इसके लिए प्रतिबद्ध हैं।
राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के मामले पर उन्होंने कहा कि यह कानूनी प्रक्रिया है।भारतीय न्याय व्यवस्था पर सबको विश्वास होना चाहिए। यहां की न्याय प्रणाली पूर्णतः निष्पक्ष व स्वतंत्र है।प्रक्रिया में किसी का हस्ताक्षेप नहीं होता है। किसी जाति को अपशब्द कहने का अधिकार किसी को नहीं है।
बिहार में एमएलसी चुनाव को लेकर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने लोगों से मिलकर भाजपा समर्थक उम्मीदवार अवधेश नारायण सिंह और जीवन कुमार को अपना बहुमूल्य वोट देकर विजयी बनाने की अपील की।उक्त अवसर पर रामगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह,कैमूर जिला अध्यक्ष मनोज जायसवाल,दिनेश उपाध्याय सहित पार्टी के अन्य कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहें।