
करगहर (रोहतास) प्रखंड करगहर थाना अंतर्गत सखुआ गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट को लेकर अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल व्यक्ति का नाम सत्येंद्र सिंह पिता बिंदेश्वर सिंह बताया जाता है। घटना के बारे में बताया जाता है कि आपसी विवाद को लेकर अपराधियों ने सखुआ निवासी सत्येंद्र सिंह को दाहिने पैर में गोली मार दी। तत्पश्चात घायल व्यक्ति को आनन-फानन में इलाज के लिए सासाराम सदर हॉस्पिटल में लाया गया है। ट्रामा सेंटर चिकित्सक की देखरेख में इलाज हो रहा है। इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया कि घायल व्यक्ति का स्थिति अभी चिंताजनक है घटना से गांव में दहशत का माहौल है घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।