
* दिनारा में आगामी विधान परिषद चुनाव में भाजपा समर्थित उम्मीदवारों के पक्ष में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद उक्त बातें कहीं
दिनारा (रोहतास) राहुल गांधी को न्यायालय ने सजा सुनाई है, अभी तो दुसरी सजा उन्हें 2024 में देश की जनता सुनाएगी।राहुल गांधी अपने हठधर्मिता के कारण कोर्ट में माफी नहीं मांगी। उक्त बातें केंद्रीय मंत्री सह सांसद आश्विनी कुमार चौबे ने दिनारा में रविवार की देर शाम पार्टी कार्यालय पर कही। आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेता सावरकर जैसे महान लोगों पर अपमान जनक टिपण्णी कर लोगों को गुमराह कर रहें हैं। कई जन्मों के बाद भी कांग्रेसी नेता सावरकर नहीं बन सकते हैं। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री पर टिप्पणी करते हुए कहा कि नीतीश कुमार भ्रष्टाचारियों के गोद में बैठ गये हैं।उनका अब अता पता नहीं चल रहा है। वे लापता कुमार हो गये हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में देश विश्व गुरु बनने के मुहाने पर खड़ा है। नरेंद्र मोदी के सामने देश में विपक्ष के पास कोई चेहरा नहीं है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चंहमुखी विकास हो रहा रहा है। स्थानीय सांसद सहकेंद्रीय मंत्री ने सासाराम में आगामी 2 अप्रैल को देश के गृहमंत्री अमित भाई साहब के होने वाले रैली में लगभग दो लाख लोगों को पहुंचने का दावा करते हुए कहा कि गृहमंत्री की रैली में ऐतिहासिक भिड़ जुटेगी। उन्होंने गया स्नातक निर्वाचन व गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 31 मार्च को होने वाले मतदान के लिए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर दोनों प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी होने का दावा किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधान परिषद चुनाव व सासाराम में अमित साह की रैली के सफलता के लिए कार्यकर्ताओं का आह्वान किया।इस मौके पर दिनारा भाजपा मंडल अध्यक्ष परमहंस राय, जर्नादन सिंह, प्रदीप पांडेय, प्रोफेसर शलेंद्र ओझा, भुलन ओझा, जयराम गुप्ता, विजय क्रांति, उपेंद्र ओझा, मनीष पांडे, भाई मान सिंह, मुखिया मुरलीधर दुबे सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।