
मौके पर पुलिस प्रशासन व कमांडो फोर्स चप्पे-चप्पे तैनात रहे
करगहर(रोहतास) बाबा सिद्धेश्वर नाथ की पावन भूमि करगहर में रामनवमी को लेकर राम वन गमन राम लक्ष्मण सीता की आकर्षक झांकियां झंडा गाजे-बाजे और गाड़ी के साथ निकाली गई सिद्धेश्वर नाथ मंदिर के प्रांगण से करगहर थाना दक्षिण मोहल्ला सुदामा कुटिया मंदिर होते हुए सासाराम चौसा पथ से होकर पुन: शिव मंदिर बाबा सिद्धेश्वर नाथ के प्रांगण में संपन्न हुआ।
आपको बता दें कि पौराणिक कथाओं अनुसार चैत्र महीने में नौवें दिन यानी नवमी तिथि पर कौशल्या ने भगवान राम को जन्म दिया था तत्पश्चात रामनवमी का त्यौहार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी को मनाया जाता है हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार इस दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था जिन्हें भगवान विष्णु का सातवां अवतार माना जाता है
शोभायात्रा में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के तमाम मुखिया बीडीसी सरपंच जनप्रतिनिधि युवा साथी सहित बहुत सारे गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे आए हुए अतिथियों को रामनवमी कमेटी के द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया इस पावन मौके पर करगहर थाना अध्यक्ष सुंदेश्वर कुमार सहित तमाम पुलिसकर्मी व कमांडो फोर्स चप्पे-चप्पे तैनात दिखे फिर वही स्थानीय बाजार में रौनियार संघ के अध्यक्ष इंद्रजीत कुमार गुप्ता द्वारा शोभा यात्रा के तमाम अतिथियों की सेवा भाव हेतु शीतल पेय पदार्थ का बृहद रूप से व्यवस्था किया गया था रौनियार वैश्य महा संघ के अध्यक्ष सहित तमाम सदस्यों द्वारा शोभा यात्रा मे शामिल अतिथियों को शीतल पेय पदार्थ से भरपूर स्वागत किया गया
मौके परअतिथि गण पूर्व मुखिया गुप्तेश्वर सिंह रुपैठा पंचायत, राजू सिंह मुखिया अररुआ पंचायत, समाजसेवी अरुण पांडे पटवाडिह, अजय इलेक्ट्रिक बाबू साहेब करगहर जग नारायण प्रसाद गुप्ता उर्फ कन्नी साह, अन्नू सिंह मन्नू सिह रामनवमी पूजा कमेटी के अध्यक्ष भुवर उर्फ रवि कुमार चंचल कुमार अजीत कुमार उर्फ बडू देववंश राम नितेश कुमार दिव्यांशु अंश कुमार तिवारी संचालक मंडल राजेश कुमार गुप्ता महावीर प्रसाद विजय केसरी धनजी प्रसाद राकेश गुप्ता किराना दुकान समाजसेवी बच्चा सिंह यादव कपिल सोनी धर्मवीर सोनी शैलेंद्र कुमार गुप्ता उप मुखिया दिलीप सोनी सरोज सेठ विकास कुमार गुप्ता नागेश्वर प्रसाद गुप्ता वीरेंद्र श्रीवास्तव मोहन बैठा गुड्डू कुमार सुनील कुमार केसरी प्रमोद प्रजापति उर्फ कैफ बजरंगी पांडे वेद प्रकाश पांडे पूर्व बीडीसी प्रतिनिधि सत्यम पांडे हिमांशु पांडे मिथिलेश पांडे अभय कुमार शिवम कुमार राय भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पूर्व प्रत्याशी महेंद्र प्रसाद गुप्ता प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष सुशील कुमार मिश्रा राकेश कुमार मिश्रा समाजसेवी व एलआईसी अभिकर्ता जितेंद्र कुमार पांडे गोलू पांडे भारत पांडे तेजू पांडे समाजसेवी धनजी पांडे दया शंकर पांडे महंत पांडे मिथिलेश पांडे विष्णु दत्त शास्त्री जी महाराज सुदामा पांडे पूर्व मुखिया गोपाल पांडे साधु पांडे कृष्णा सिंह सहित बहुत सारे युवा साथी जनप्रतिनिधि समाजसेवी मौजूद रहे