
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रामनवमी के मौके पर डेहरी शहर में विशाल जुलूस निकाला गया। इस दौरान राम वन गमन, राम लक्ष्मण सीता की आकर्षक झांकियां, झंडा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। जुलूस डेहरी बाजार स्थित हनुमान मानस मंदिर से शुरू हुआ। जो स्टेशन रो़, पाली और कैनाल रोड होते हुए पूरे शहर का भ्रमण किया। शहर के विभिन्न मोहल्लों और गलियों से युवाओं की टोली भगवान राम को याद करते हुए मुख्य बाजार पहुंची। इस दौरान सामाजिक और राजनीतिक दल के नेता, स्थानीय लोग और नगर पुजा समिति के लोग काफी सक्रिय दिखे। नगर पुजा समिति के बिनय बाबा, जदयू नेता अरुण शर्मा, वार्ड पार्षद सोनू चौधरी, लल्लू चौधरी मौके पर जुलूस का स्वागत करते रहे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!पौराणिक कथाओं के अनुसार चैत्र महीने में नौवें दिन कौशल्या ने भगवान राम को जन्म दिया था
रामनवमी का त्यौहार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी को मनाया जाता है हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार इस दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था जिन्हें भगवान विष्णु का सातवां अवतार माना जाता है। शोभायात्रा में डेहरी शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों से जुलूस लेकर कमिटी पहुंची हुई थी। रामनवमी कमेटी के द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पुलिस फोर्स मौजूद था। प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।