
चेनारी (रोहतास) नगर पंचायत के सभाकक्ष में सशक्त स्थाई समिति के सदस्यों की एक बैठक काफी गहमागहमी के बीच संपन्न हुई। इस दौरान कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. बैठक में चेनारी नगर पंचायत में साफ-सफाई नहीं होने पर पार्षदों ने जमकर आपस में बहस की. वार्ड संख्या 2 के वार्ड पार्षद मुन्ना पांडेय ने कहा कि एनजीओ के कार्य से जनता संतुष्ट नहीं हैं। तत्काल एनजीओ से काम लेना बंद किया जाए. वार्ड सदस्य दया चौधरी ने सदन में कहा कि कहा कि सफाई व्यवस्था में गड़बड़ी है. दूसरे एनजीओ का चयन किया जाए. इस पर सदन में मौजूद सदस्यों में सहमति जताई। इस दौरान प्रधान सहायक के पद पर संविदा के रूप में नियोजन पर भी चर्चा हुई. मांग हुई कि नगर पंचायत अधिकारी के कार्यालय कार्य हेतु प्रधान सहायक लेखापाल को संविदा के रूप में नियोजन जो किसी नगर पंचायत सेवा योग्य उन्हें बहाल की जाए। बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद उमा रंजन ने किया। मौके पर उप मुख्य पार्षद रीता जयसवाल, ईओ अमित कुमार, वार्ड 11 के पार्षद ज्योति कुमारी सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।