
पटना;पटना उच्च न्यायालय एडवोकेट्स एसोसिएशन के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष,श्रीमती छाया मिश्र,ने अपने निर्वाचन के बाद अपने सभी अधिवक्ता मित्र मंडली को भारी मतों से विजयी बनाने के बाद वचन दिया है की सभी वकीलों के लिए बैठने की जगह,कुर्सी टेबल की समुचित व्यवस्था करवाने के लिए एसोसिएशन में प्रस्ताव रखूंगी. श्रीमती छाया मिश्र ने पहली प्रतिक्रिया में कहा की महिला वकील को हाई कोर्ट में हो या जिला मुख्यालय और सब _डिविजनल कोर्ट में प्रैक्टिस करती हो,उनके लिए स्वच्छ और साफ सुथरी टॉयलेट बनवाने के लिए प्रयास करूंगी. नवोदित वकीलों के लिए केरल की तरह स्टाइपेंड की संस्थागत वाययस्था होगी और राजस्थान की तरह बिहार में भी एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट लागू करवाने के लिए प्रयास किया जाएगा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!वकीलों के लिए वातनकुलित कैंटीन भी खोले जायेंगे जहां सस्ते दरों पर खान पान की व्यस्था होगी,छाया मिश्र ने कहा।श्रीमती मिश्र पूर्व में संयुक्त सचिव रह चुकी है।उन्होंने बताया की एसोसिएशन अपने स्रोतों से,बार काउंसिल और सरकार के सहयोग से कल्याण के लिए कोष की भी व्यस्था की जाएगी. श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह और श्री जयशंकर प्रसाद क्रमश अध्यक्ष और महामंत्री चुने गए।