
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास जिले के सुदुरवर्ती नौहट्टा प्रखंड क्षेत्र के कैमूर पहाड़ी के जंगलों में लगी आग यूपी सीमा के समीप स्थित यदुनाथपुर पंचायत के डुमरखोह तक पहुंच गई है। इसकी जानकारी मिलने के बाद रविवार को वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने आग बुझाने का प्रयास किया। जिसमें सफलता नही मिली। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले चार दिन से जंगल में आग लगी है। जो देवीपुर से लेकर डुमरखोह तक देखा जा सकता है। दरअसल, महुआ चुनने के दौरान सूखे पत्ते को साफ करने के लिए जंगल में लोग आग लगा देते हैं। गर्मी के कारण यह आग उग्र रुप ले लेता है। इस कारण जंगली पेड़ पौधे जल जाते हैं। इसकी तेज लपटे देखी जा सकती है। पानी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण काबू पाने का प्रयास असफल रहा। इस संबंध में स्थानीय रेंजर हेमचंद्र मिश्रा का कहना है कि टीम को आग बुझाने के लिए भेजा गया है। वरीय अधिकारियों को पूरी जानकारी से अपडेट किया जा रहा है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!